विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ एसआईआर के विरोध में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा शुरु हो रही है तो दूसरी तरफ एनडीए की ओर से ‘सुशासन का सार, आपके द्वार अभियान’ शुरु किया जा रहा है. बिहार प्रदेश महिला जदयू की ओर से मुख्य रुप से ये अभियान रविवार से शुरू किया गया है.

अभियान को हरी झंडी दिखा किया रवाना 

पटना में सैकड़ों गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर जदयू दफ्तर से बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, एलजेपी आर अध्यक्ष राजू तिवारी, हम और आरएलएम प्रदेश अध्यक्ष ने रवाना किया. 

गाड़ियों में महिला नेत्रियां हैं. गाड़ियों में पोस्टर लगा है. पीएम मोदी व सीएम नीतीश की तस्वीर है. लिखा है- 2025 फिर से नीतीश. सुशासन का सार, आपके द्वार अभियान, नहीं थमेगी विकास की रफ्तार, फिर से एनडीए सरकार. 

गांव-गांव में जेडीयू की महिला नेत्री जाएंगी

बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह बड़ा दांव माना जा रहा है. बिहार के गांव-गांव में महिला नेत्री जाएंगी. मुख्यमंत्री नीतीश ने महिलाओं के सशक्तिकरण विकास के लिए क्या काम किया? क्या योजनाएं चलायी जा रही हैं? इसकी जानकारी दी जाएगी. क्या उनको समस्या हो रही हैं उसका फीडबैक लिया जाएगा. 

बिहार में महिला वोटरों को साधने की कवायद है. बिहार में महिला वोटर करीब 48% हैं. वैसे बिहार में नीतीश की वोटर मानी जाती हैं. वहीं महागठबंधन की भी महिला वोटरों पर नजर है. 'माई बहिन मान योजना' का ऐलान तेजस्वी कांग्रेस कर चुकी है. जिसके तहत महागठबंधन सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपया दिया जाएगा.

वहीं मौके पर मौजूद जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक पर्यटक के रूप में बिहार में आपका स्वागत है. पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही नीतीश जी के विकास का चेहरा मार्बल में झलकेगा. दर्पण की जरूरत नहीं, क्योंकि आपके राजनीतिक ऐनक में तो सिर्फ नरसंहार, अपराध और लूट ही दर्ज़ है.

ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: आज सासाराम से शुरू होगी राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा', महागठबंधन के तमाम नेता होंगे शामिल