Bihar Road Accident: बिहार के नवादा में रविवार (18 मई, 2025) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार में पांच यात्री सवार थे. टक्कर की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्टा हो गई. कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घटनास्थल से तीन शव बरामद किए गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतकों में रंजीत उर्फ नाथून, राकेश कुमार उर्फ पंकज और धीरेंद्र कुमार उर्फ करू शामिल हैं. तीनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. KLS कॉलेज के पास ट्रक की कार से भिड़ंत हो गई.
नवादा में भीषण सड़क हादसा
ट्रक चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. टक्कर की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों की पहचान दुर्गा कुमार और जय नंदन प्रसाद के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाया. घायलों को आनन फानन अस्पताल भेजा गया.
तीन लोगों की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार कार सवार शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. नगर थाना क्षेत्र में KLS कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. परिजनों ने बताया कि गणेश विद्यार्थी के बेटे की बारात में शामिल होकर पांच लोग कार से वापस लौट रहे थे. सड़क हादसे ने एकलौते बेटे को छीन लिया.
'कुर्सी कुमार को ना विचारधारा, ना जनता से सरोकार', बिहार की बदहाली पर RJD का तीखा वार