नवादा: बिहार के नवादा में सोमवार को प्रजातंत्र चौक पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक युवक पर लड़की ने छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया. युवक नशे की हालत में भी पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बताया गया कि बीच सड़क पर ये दोनों जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे थे. वहीं, लड़की का आरोप है कि लड़के ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे थप्पड़ मारा है. साथ ही छेड़खानी करने की भी कोशिश की है.


पुलिस ने जांच के बाद किया गिरफ्तार


इधर, पुलिस ने जब लड़के को पकड़ा तो वह नशे की हालत में पाया गया जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर नवादा के प्रजातंत्र चौक पर ट्रैफिक प्रभारी विजय सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस दोनों को नगर थाना ले गई जहां दोनों से विशेष पूछताछ की जा रही है. ट्रैफिक प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक को थाना ले गए और वहां पर जब जांच की गई तो युवक नशे की हालत में पाया गया. इसके बाद लड़की ने युवक के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट के आरोप का आवेदन दिया. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.


लड़की ने छेड़खानी और मारपीट के लगाए आरोप


गिरफ्तार आरोपी पुरानी बाजार मोहल्ले का रहने वाला सागर कुमार है. उसे नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं लड़के ने कहा कि उसने थोड़ी शराब पी है, लेकिन लड़की ने जो भी आरोप लगाए हैं वो बिल्कुल बेबुनियाद और गलत हैं. उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नशे की हालत में युवक को गिरफ्तार किया गया है. एक लड़की के साथ चौक पर मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात कही गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar: ‘शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार’, रामचरितमानस वाले विवाद के बीच शिक्षा मंत्री का नया नारा, जानें अब क्या कहा