नवादा: छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया ने सोमवार की रात हमला कर दिया. भीड़ ने हमले से तीन कर्मी घायल हो गए. उत्पाद विभाग की टीम ने एक महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. घायल कर्मियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम रजौली थाना के अमावां पश्चिमी दरियापुर गांव में शराब की तस्करी की सूचना पर सादे लिबास में धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंची थी.


जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम जब शराब धंधेबाजों के यहां पहुंची तो घर में प्रवेश नहीं करने को लेकर बहस हो गई. इसी के बाद शराब माफिया ईंट-पत्थर चलाने लगे. घटना में एसआई समेत कुल तीन जवान घायल हो गए. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम दरियापुर में शराब की तस्करी और भंडारण किया जा रहा है. इस सूचना के बाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मधुबनी में कांग्रेस नेता के बेटे सहित 4 लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, हिरासत में लिए गए 5 लोग


घर से शराब मिलने के बाद हुआ हंगामा


उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि टीम जब धंधेबाज के घर में शराब की खोज के लिए प्रवेश करने लगी इस दौरान लोगों ने दरवाजे पर रोकते हुए अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया. जब घर में प्रवेश कर जांच की गई तो 32 लीटर देसी महुआ शराब दो गैलेन में रखी हुई थी. उसे जब्त कर लिया गया.


शराब मिलने के बाद लोग उग्र हुए और पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. हमले में एसआई गुड्डू कुमार, उत्पाद सिपाही अवधेश कुमार और संजीव कुमार सुमन को गंभीर रूप से चोट लगी है. इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने हमला करने वाले चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक महिला भी शामिल है.


यह भी पढ़ें- Nalanda Road Accident: सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत, बारात जा रहे थे दोनों, सरमेरा चौक पर ट्रैक्टर से हुई टक्कर