नवादा: बिहार के नवादा में अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हिसुआ में सोमवार (02 अक्टूबर) को दो चचेरे भाई नदी में डूब गए थे. उनका शव मंगलवार (03 अक्टूबर) को मिला. वहीं वारिसलीगंज और गोविंदपुर में मंगलवार को एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है. घटना के बाद सबके शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.


पहली घटना हिसुआ की है जहां उफनती ढाढर नदी में दो युवक डूब गए. दोनों आपस में चचेरे भाई लगते थे. हिसुआ के गोंदर बीघा गांव के रहने वाले थे. मृतकों में एक शंकर कुमार का शव मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने ही ढूंढ निकाला. जिस स्थान पर उसके डूबने की तस्वीर और वीडियो सामने आई थी उससे 500 मीटर दूर नदी से शव को बरामद किया गया है. वहीं दूसरे डूबे युवक बमबम कुमार का शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद खोजा. 


गोविंदपुर के शिखरपुर गांव में हुई दूसरी घटना


बताया जाता है कि गोविंदपुर के शिखरपुर गांव में भी मंगलवार को आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान शिखरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि कौशल कुमार पशु चराने खेत की ओर गया था. उसी दौरान आहर में अचानक पैर फिसलने के कारण डूबने से मौत हो गई. थोड़ी देर बाद ग्रामीण शव को आहर में उपलाते देखे तो परिवार को सूचना दी. इसके बाद कौशल के शव को आहर से बाहर निकाला गया.


शौच करने गया था, पोखर में डूबने से हुई मौत


तीसरी घटना वारिसलीगंज से सामने आई है. मंगलवार को कोच गांव में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कोचगांव निवासी राजनीति सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामजतन सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गांव स्थित बधार में शौच क्रिया के बाद पोखर में हाथ पैर धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. नवादा की पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


हिसुआ थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि 24 घंटे पहले नदी पार करने के दौरान दो लोग डूब गए थे. एसडीआरएफ की टीम को कामयाबी मिली है. दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है. दोनों किसान थे.


ये भी पढ़ें: Stet 2023 Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक, जानिए पूरा अपडेट