मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा हर तीन साल में एक बार नेशनल एचीवमेंट सर्वे कंडक्ट कराया जाता है. इस सर्वे में बढ़-चढ़कर स्कूल भाग लेते हैं. ये एक नेशन वाइड सैम्पल सर्वे है जिसे स्टडेंट्स के लर्निंग एचीवमेंट के बारे में जानकारी हासिल की जाती है. हालांकि इस बार का सर्वे एक साल लेट हो गया है. पिछला नेशनल एचीवमेंट सर्वे साल 2017 में हुआ था. इस बार का सर्वे कोविड स्टेज में लर्निंग पर कैसे ध्यान दें इस पर फोकस्ड होगा.

इस सर्वे में हर राज्य से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भाग लेते हैं. ह्यूमन रिर्सोस मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित कराए जाने वाले इस सर्वे के बारे में एजुकेशन मिनिस्ट्री ने ट्वीट भी किया है.

क्या लिखा है ट्वीट में –

एजुकेशन मिनिस्ट्री ने ट्वीट करके बताया है कि इस बार 733 जिलों और 36 स्टेट/यूनियन टेरीट्रीज से कुल 1.23 लाख स्कूल इस सर्वे में भाग ले रहे हैं. ये सर्वे 12 नवंबर 2021 के दिन आयोजित होगा.

बिहार से करीब दो लाख स्टूडेंट्स इस सर्वे में भाग ले रहे हैं. ये स्टूडेंट्स क्लास तीन, पांच, आठ और दस के हैं. इस परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर राज्य भर में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

छठ के कारण छुट्टी होने से हुई समस्या –

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार के 38 जिलों में 38 नोडल अधिकारी इस सर्वे की जिम्मेदारी संभालेंगे. यहां से करीब 5727 स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें से क्लास तीन के बच्चों के लिए सर्वे ओरल होगा. जबकि पांच, आठ और दस के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी.

बिहार में छठ पूजा की छुट्टी होने से सर्वे के लिए तैयारियों करने में समस्या आ रही है. वहां के ज्यादातर स्कूल बंद हैं. चूंकि पूरे देश में एक साथ एक ही दिन ये परीक्षा होगी इसलिए बच्चों को स्कूल बुलाने की तैयारियां हो रही हैं.

यह भी पढ़ें:

India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश और झारखंड सर्किल के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें डिटेल्स 

UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 देने जाएं तो साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट