नालंदाः रविवार की रात चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक अनियंत्रित ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी श्यामदेव यादव और सुनील राम के रूप में हुई है. वहीं देवेंद्र यादव नाम का एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हुआ है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि हादसे की सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सबको इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुंची. यहां लाने के बाद डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर किया गया.


यह भी पढ़ें- Sitamadhi News: सीतामढ़ी में छात्रा से गैंगरेप के 48 घंटे बाद भी किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं, हाथ-पैर मार रही पुलिस


घर लौटने के दौरान हुआ हादसा


इधर, परिजन की मानें तो जुगाड़ गाड़ी पर तीन लोग सवार होकर सामान को माधोपुर बाजार में उतारने के बाद घर लौट रहे थे. इसी बीच नूरसराय की ओर से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया. आनन-फानन में बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के भतीजा ने बताया कि उसके चाचा श्यामदेव यादव के कमाने से घर चल रहा था. मौत के बाद परिवार बिखर गया है.


ट्रक को पुलिस ने किया जब्त


थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि माधोपुर बाजार में यह हादसा हुआ है. फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मौके से चालक फरार हो गया. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Motihari Loot Case: ज्वेलरी लूटने के बाद पैसों को गोबर में छुपाया, दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा गया बिहार का शातिर