नालंदा: बिहार शरीफ के युवक ने ऑनलाइन माध्यम से स्मार्ट वॉच का ऑर्डर दिया था. जब बुधवार की दोपहर डिलीवरी बॉय उसका पार्सल लेकर पहुंचा तो पार्सल देखते ही सबके होश उड़ गए. डिब्बे से घड़ी की जगह कंचे खेलने वाली गोलियां निकली. मामला बिहार थाना इलाके के भैंसासुर मोहल्ले का है. जिस युवक के साथ धोखा हुआ उसका नाम विकास कुमार है. मीशो कंपनी से उसने अपने लिए स्मार्ट वॉच का ऑर्डर दिया था.


वॉच नहीं आई कंचे खेलने वाली गोली मिल गई


बताया गया कि विकास ने कुछ दिन पहले ऑर्डर देकर मीशो कंपनी से ऑनलाइन स्मार्ट वॉच मंगवाया था. इस घड़ी की कीमत 1620 रुपए थी. विकास कुमार ने बताया कि स्मार्ट वॉच पहनने की इच्छा थी. चार दिन पहले मीशो कंपनी पर एक स्मार्ट वॉच देखा जो काफी पसंद आई. इसके  पसंद आने के बाद ऑर्डर कर दिया. पैसा की भी ऑनलाइन पेमेंट की गई.अब बुधवार को डिलीवरी ब्वॉय इसे लेकर पहुंचा तो खोलने पर स्मार्ट वॉच की जगह कांच की गोली मिली. विकास कुमार होशियार निकले क्योंकि डिलीवरी बॉय के सामने ही पैकेट उसे खोलने को कहा था. जब इसकी हकीकत सामने आई तो आसपास के लोगों इसे देखने के लिए पहुंच गए. काफी किरकिरी होने लगी. विकास कुमार ने डिलीवरी बॉय को अपना सामान वापस कर दिया. विकास ने कंपनी से कंप्लेन करने की बात कही है.



पहले भी हो चुका है ये खेला


वहीं कुछ दिन पहले ही मीशो कंपनी से परवलपुर में एक व्यक्ति ने ड्रोन कैमरा ऑर्डर करके मंगाया था. जब डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी करने पहुंचा था तो पैकेट से लैपटॉप की जगह आलू निकला था. उसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि मीशो कंपनी से लोग इसलिए सामान मंगवाते हैं कि क्योंकि इस साइट पर कम कीमत दिखाई जाती है. ऑर्डर करने के बाद जब सामान की डिलीवरी लेकर डिलीवरी ब्वॉय पहुंचता है तो मामला अलग हो जाता है. हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता है पर जब भी होता है उसका वीडियो वायरल हो जाता है.


यह भी पढ़ें-VIDEO: ‘कुढ़नी जीतेंगे तो पिता लालू भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे’, मंच पर पापा और बहन को लेकर भावुक हुए तेजस्वी