Nalanda News: जिले के इस्लामपुर थाना इलाके के खाड़ गौरैया गांव के कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. शनिवार को देर शाम तक खोजबीन की गई उसके बाद शव बरामद हुआ. इसके बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेजा गया. यह घटना तब घटी है जब बच्ची स्कूल पढ़ने गई थीं और स्कूल के पास ही एक कुआं है जिसकी दीवार टूटी हुई थी. इसमें गिरने से दोनों बच्ची की मौत हो गई.
 
मृतक बहनों की पहचान इस्लामपुर थाना इलाके के खाड़ गौरैया गांव निवासी राजेश कुमार की 11 वर्षीय बेटी सलोनी कुमारी और तीन साल बच्ची के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं, इस घटना के बाद गांव वालों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.


मृतका के परिजन ने दी घटना की जानकारी


मृतका के पिता राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोनों बच्ची देर शाम तक घर नहीं आई. गांव वालों के सहयोग से पूरे इलाके में खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान किसी की नजर स्कूल के पास कुएं के नीचे पड़ी फिर शव को देखा गया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों शव को बाहर निकाला. 


पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करेगी- थानाध्यक्ष


थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि कुएं में गिरने से दो बहन की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची फिर रेस्कू कर शव को बाहर निकाला. परिजन गिरने से मौत की बात कही है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'I.N.D.I.A के नेता सनातन विरोधी हैं', PM मोदी के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, पूछे- क्या मैं हिंदू नहीं हूं?