Bihar News: नालंदा में चंडी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर इलाके के नौली खंधा में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ शराब बनाने वाले कई उपकरण को बरामद किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पाउडर से शराब से बनाई जाती थी. वहीं, पुलिस ने छापेमारी कर शराब भट्टी को ध्वस्त किया. छापेमारी के समय पुलिस को देख शराब माफिया मौके से फरार हो गए. बता दें कि यहां पुलिस को पाउडर से शराब निर्माण करने का पहला मामला मिला है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

वहीं, पुलिस ने इस मामले में कई शराब माफिया को चिन्हित किया है और उसके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि नालंदा में पहले जहरीली शराब लोगों की जान जा चुकी है. इसके बाद भी शराब माफिया अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.

थानाध्यक्ष ने मामले की दी जानकारी

चंडी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने यह बड़ी करवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर शराब बनाने वाला कई उपकरण के साथ-साथ कई लीटर देशी शराब और शराब बनाने वाला भारी मात्रा में पाउडर को बरामद किया है. शराब माफिया को चिन्हित कर लिया गया है. 

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पाउडर से जहरीली शराब को तैयार किया जाता था. माफिया इलाके से फरार हो गए. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया यह भी गया है कि यहां से शराब को दूसरे स्थान पर भेजा जाता था. सभी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Elections 2024: 'कानून हाथ में ना लें सरकार बदलने वाली है', पटना में मनोज झा की अधिकारियों को चेतावनी