Bihar News: नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के कोसुक नदी से बुधवार की दोपहर को अवैध तरीके से बालू निकालने के दौरान एक मजदूर की दबने से मौत हो गई है. चर्चा है कि दो अन्य लोग भी थे वो भी दब गए थे, लेकिन किसी तरह दोनों बाहर निकलकर शोर मचाया फिर वहां लोग जमा हो गए. जेसीबी की मदद से एक मजदूर को बाहर निकाला गया. शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान दीपनगर के रहने वाले 56 वर्षीय सुरेंद्र रविदास के रूप में हुई है.


घटनास्थल से थोड़ी दूर पर है थाना


स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर कुदार से बालू को इकट्ठा कर रहा था, रात होते ही ट्रैक्टर पर बालू को लोड कर दिया जाता है. बालू माफिया का यह खेल कई महीनों से चलता आ रहा है. जिस जगह घटना घटी है वहां से कुछ ही दूरी पर थाना है और लगातार पुलिस की गस्ती होती है, लेकिन फिर भी बालू धंधेबाज अवैध खनन करते हैं.


बता दें कि जिस जगह घटना घटी है उस जगह से प्रतिदिन अवैध तरीके से कई ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई की जाती है. वहीं, आज मजदूर की मौत होने के बाद लोगो में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा गया. दीपनगर में इससे पहले भी बालू खनन करने के दौरान मजदूर की मौत हुई है.


जांच में जुटी पुलिस


इस घटना को लेकर दीपनगर थाना की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से बालू में धंसने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जेसीबी के सहयोग से बॉडी को बाहर निकल गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. शव की पहचान कर ली गई है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. मजदूर बालू को इकट्ठा कर रहा था तो इसी दौरान बालू में धंसने से उसकी मृत्यु हो गई.


ये भई पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट...', तेजस्वी यादव ने खास अंदाज में कही बड़ी बात