नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार (02 अक्टूबर) की सुबह फिर फायरिंग हुई है. पत्नी के साथ बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे बीजेपी के मंडल महामंत्री सोनल सिंह (Sonal Singh) पर बदमाशों ने गोली चला दी. एक गोल लगी है. सोनल सिंह जख्मी हो गए. हालांकि पत्नी को कुछ नहीं हुआ है. यह घटना रहुई थाना इलाके के हवनपुरा गांव के पास हुई है.


बाइक से दो बदमाश आए और चला दी गोली


जख्मी बीजेपी नेता को पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सदर अस्पताल देखने के लिए पहुंच गए. सूचना के बाद पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. घटना के संबंध में बीजेपी नेता सोनल सिंह की पत्नी स्वेता सिंह ने बताया कि वे दोनों बाइक से गंगा स्नान करने के लिए बाढ़ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक पर दो अज्ञात बदमाश आए और उनके ऊपर गोली चलाने लगे.


गोली क्यों चलाई गई इसकी जानकारी नहीं


सोनल सिंह की पत्नी स्वेता सिंह ने बताया कि उनके पति को एक गोली लगी है. वह बाल बाल बच गईं. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े. बदमाश भाग निकले. पत्नी ने बताया कि बदमाशों का चेहरा नहीं दिखा था. बदमाशों ने गोली क्यों चलाई है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.


पुलिस ने कहा- पत्नी से हो रही पूछताछ


इस मामले में रहुई थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. पत्नी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी बोले- अब नहीं लड़ेंगे चुनाव, राजनीति से 'संन्यास' और 'फ्यूचर प्लान' पर क्या कहा? जानें