Bihar News: बिहार के नालंदा के गिरियक अंतर्गत भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल परिसर से एक कुत्ता नवजात के शव के एक अंग को मुंह में दबाकर मेन गेट की ओर भागने लगा, यह दृश्य देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

वहां मौजूद लोगों ने जब कुत्ते का पीछा किया तो वो शव के अंग को छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई.

ग्रामीण राहगीरों और मरीजों के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए और उन्हें इस दर्दनाक घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया.

2 महिलाओं ने मृत बच्चों को दिया था जन्ममामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि बुधवार को प्रसव विभाग में 2 गर्भवती महिलाओं ने मृत बच्चों को जन्म दिया था इन नवजातों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कुत्ते द्वारा उठाया गया शव का अंग उन्हीं नवजातों में से किसी एक का था या नहीं.

इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इसके साथ ही डीएनए जांच के जरिए यह पता लगाने की कोशिश होगी कि शव का अंग किसका था फिलहाल बरामद अंग को सुरक्षित रखा गया है.

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है. स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार परिसर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आए दिन ये कुत्ते अस्पताल की नर्सों, डॉक्टरों और मरीजों के परिजनों को काट चुके हैं.

लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को इस समस्या की जानकारी पहले से थी लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस लापरवाही के कारण अब नवजात के शव के अंग तक को कुत्तों द्वारा घसीटने की घटना सामने आई है जो बेहद शर्मनाक और भयावह है.

‘कुत्तों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय’इस मामले पर पावापुरी नगर के मुख्य पार्षद रवि शंकर उर्फ राजा बाबू ने कहा कि अस्पताल परिसर और उसके आसपास के इलाकों में कुत्तों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. कई बार इन कुत्तों ने लोगों पर हमला किया है.

इस संबंध में संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है और होली पर्व के बाद अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पावापुरी थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं है.

यह भी पढ़ें: Patna News: पटना के दानापुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत