नालंदा: बेना थाना इलाके के विरनामा गांव में गुरुवार (3 अगस्त) की शाम एक भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. भतीजा नाबालिग है. गोली चलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान फैजू यादव के 40 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते बुधवार को चाचा-भतीजा में विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया था कि महिलाओं के बीच मारपीट हो गई. गांववालों ने समझाया तब मामला शांत हुआ. गुरुवार की शाम इसी विवाद में जब राजीव कुमार जा रहे थे तो उनके भतीजे ने गोली चला दी. गोली उसके चाचा के सीने में लगी. गोली लगने के बाद वो रास्ते में ही गिर गए और मौत हो गई.


हथियार लेकर आया और गोली चलाने लगा...


मृतक राजीव कुमार की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि बुधवार को छोटी सी बात को लेकर गोतिया में विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हुई थी. आज (गुरुवार) शाम में भी कल की बात पर विवाद हुआ. राजीव का नाबालिग भतीजा हथियार लेकर आया और सामने से गोली चलाने लगा. सीने में एक गोली लगी. गोली मारने के बाद भतीजा भाग निकला. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.


बेना थाने में पदस्थापित एएसआई जयकिशुन पासवान ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.


नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने इस मामले में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट हैं. गोली लगने से चाचा की मौत हुई है. गोली मारने का आरोप अपने ही दो भतीजों पर लगाया गया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बक्सर में पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत कई जख्मी, जान बचाकर भागे, SP ने कहा- बड़ी कार्रवाई होगी