पटना: रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद बिहार के सासाराम और नालंदा (Sasaram and Nalanda News) काफी सुर्खियों में है. हिंसा के बाद से दोनों जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हिंसा के बाद से ही इंटरनेट (Internet) बंद है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इंटरनेट (Nalanda Internet) को लेकर नालंदा वासियों के लिए नया अपडेट आया है. नालंदा जिला में इंटरनेट सेवा फिलहाल आठ अप्रैल तक बंद कर दिया गया है, ये जिला प्रशासन के द्वारा जानकारी दी गई है. पहले छह अप्रैल बंद किया गया था, जिसे बढ़ा दिया गया है.


पहले छह अप्रैल तक रखा गया था बंद


हिंसा के बाद से अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई थी, जिससे किसी तरह की अफवाह नहीं फैल सके. इसे लेकर प्रशासन ने यह फैसला लिया था. प्रशासन ने आदेश दिया है कि इंटरनेट को आठ अप्रैल तक बंद रखा जाएगा. वहीं, इसके पहले नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा था कि छह तारीख तक इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी. उन्होंने कहा था कि जिले में स्थिति सामान्य रहेगी तो इंटरनेट सुविधा चालू की जा सकती है लेकिन लेकिन अब जानकारी मिली है कि इसको बढ़ाकर आठ अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. इसके बाद स्थिति सामान्य रही तो इसको चालू किया जाएगा हालांकि प्रशासन के अनुसार अभी जिले में स्थिति नियंत्रण में है.


शहर में बिगड़ गया था माहौल


बता दें कि 30 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की घटना हुई थी. इस दौरान शहर का माहौल खराब हो रहा था. नालंदा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस उपद्रव में कई लोग घायल हो गए थे. मौत की भी सूचना मिल रही है. इसके बाद से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी. इसके साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. वहीं, इस मुद्दे पर बिहार में इन दिनों जमकर राजनीति भी हो रही है. खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें