Muzaffarpur Death in Police Custody: मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद गुरुवार (06 फरवरी) को मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने कांटी थाने में जमकर उपद्रव मचाया. मामले पर संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि रात्रि 3.30 बजे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखने से प्रथम दृष्टयता प्रतीत होता है कि शिवम झा जो हाजत में बंद था उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

'जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी'

एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस कस्टडी में मौत हुई है. इसके अनुसार न्यायिक प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत हमने एसएफएल की टीम को बुलाया है. घटनास्थल की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी. एसएसपी ने कहा, "मैंने डीएम को चिट्ठी लिखी है कि शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा हो, जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाए. न्यायिक जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट जज को पत्र लिखा गया है. एनएचआरसी को भी घटना को लेकर प्रतिवेदन भेजा जाएगा. जांच के आधार पर जो भी चीजें सामने आएंगी उसके आधार पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी."

बता दें कि कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव के शिवम झा नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस दौरान उसने हाजत में आत्महत्या कर ली. शिवम की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन और आक्रोशित ग्रामीण थाने में जाकर हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से शिवम कुमार झा की मौत हुई है. जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट होगा.

यह भी पढ़ें: 'बिहार की आबो-हवा में...', वर्दी की तस्वीर लगाकर पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने किया पोस्ट, इशारा किस ओर?