मुजफ्फरपुरः अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में ट्रक और ऑटो के बीच गुरुवार को हुई टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को निकाला लेकिन तब तक दोनों व्यक्ति की मौत हो गई थी.

आक्रोशित लोगों ने जाम किया हाईवे

घटना से आक्रोशित हुए लोगों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाईवे को जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. हाईवे जाम होने के कारण काफी दूरी तक गाड़ियों की कतार लग गई. आक्रोशित लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

मृतकों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर के 35 वर्षीय राजीव सहनी  और 55 वर्षीय त्रिमोहन सहनी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया.

दूध देने के लिए निकले थे दोनों शख्स

परिजनों ने बताया कि वे लोग सुबह दूध देने जा रहे थे. उसी क्रम में सामने से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया जिस कारण मौके पर दोनों की मौत हो गई. एएसआई आरबी रॉय ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय व मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम किया है. लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 

बिहारः हाजीपुर में HDFC से एक करोड़ से अधिक की डकैती, हथियार लहराते भागे बदमाश

बिहार: साइबेरियन क्रेन से गुलजार हुआ पटना, जानें आर्मी कैंट दानापुर में क्या किए जा रहे इंतजाम