मुजफ्फरपुर: जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी में गुरुवार की देर शाम एक राइस मिल में बॉयलर फट गया. राइस मिल में काम कर रहे संचालक सकिंदर सिंह (45 वर्ष) और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. ड्रम फटने से खौलता हुआ पानी इन तीनों के ऊपर गिरा जिससे चेहरा, पीठ समेत शरीर का काफी हिस्सा जल गया. शरीर से चमड़ा हट गया. आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. सभी घायलों को एसकेएमसीएच (SKMCH) में भर्ती कराया गया है.
संचालक सकिंदर सिंह के अलावा जो दो मजदूर घायल हुए हैं उनमें मिथिलेश मांझी (35 वर्ष) और अमरजीत (25 वर्ष) की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीनों का इलाज बर्न वार्ड में हो रहा है. वहीं इस घटना को लेकर अभी घायलों से लेकर उनके परिचित और स्थानीय लोग भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. घायल संचालक सकिंदर ने बताया कि शाम में वे लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से एक ईंट गर्म पानी वाले ड्रम में गिरा. ईंट के गिरते ही गर्म पानी का छींटा उन लोगों के शरीर पर गिरा जिससे वे लोग जल गए.
ड्रम फटने की बात से किया इनकार
इधर राइस मिल में ड्रम फटने की बात से इनकार कर दिया. हालांकि घटनास्थल की तस्वीर काफी भयावह है. एक ड्रम के चिथड़े उड़े थे. इसी में गर्म पानी था जो फटने के बाद तीनों के शरीर पर पड़ा था. जिस तरह से तीनों झुलसे हुए हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कैसा रहा होगा. घटना की सूचना के बाद तुर्की और कुढ़नी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने भी बताया कि घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. पुलिस बयान दर्ज करने में जुटी है. पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह किस तरीके से ब्लास्ट हुआ है.
सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
इधर, घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल सभी मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
यह भी पढ़ें- Patna News: शेयर मार्केट में हुआ घाटा तो भरपाई के लिए पत्नी का लेना चाहा सहारा, एक मैसेज ने उड़ाए सबके होश