Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता के परिजनों से गुरुवार (05 जून, 2025) को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने घर जाकर मुलाकात की. दलित बच्ची के कुढ़नी स्थित घर जाकर परिवार को उन्होंने ढांढस बंधाया. परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स (X) पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि रेप पीड़िता के परिजनों के साथ बीजेपी के मंत्री केदार गुप्ता ने बदसलूकी की है. धक्का दिया है.

तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक शख्स बीजेपी के मंत्री केदार गुप्ता से कुछ कहना चाहता है, लेकिन वे (केदार गुप्ता) आगे बढ़ते चले जा रहे थे. इस बीच वे उस व्यक्ति से यह कहने लगे, "खाओ तो बेटा कसम". हालांकि वीडियो देखकर पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो रहा है. कहा जा रहा है कि पीड़ित परिजन यह कह रहे थे कि बेड मिल जाता तो बच्ची की जान बच जाती. इसी पर केदार गुप्ता ने कसम खाने की बात कह दी.

तेजस्वी यादव ने इस पूरी घटना पर क्या कहा?

तेजस्वी ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "बलात्कार पीड़िता के परिजनों को बीजेपी मंत्री ने धक्का मारा! PMCH बलात्कार पीड़िता के घर पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा के साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री श्री केदार गुप्ता से जब पीड़ित परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही और संस्थागत हत्या के बारे में सवाल पूछना शुरू किया तो मंत्री केदार गुप्ता उन्हें धक्का मारने लगे और बेटा की कसम खिलाने लगे. यह कुकृत्य नीतीश सरकार और उनके भाजपाई मंत्रियों की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. बिहार में अराजक स्थिति है. मंत्री से लेकर अधिकारी संवेदनहीन हो चुके हैं."

बता दें कि मुजफ्फरपुर में कुछ दिन पहले एक दलित बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी. आरोपी ने बच्ची के गर्दन पर हमला भी किया था. मुजफ्फरपुर में इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. एक जून को बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद नीतीश सरकार पर विपक्ष हमलावर है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आरक्षण के दायरे को 85% तक बढ़ाएं, तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, चुनाव से पहले खेला दांव!