मुजफ्फरपुर: जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में गुरुवार की शाम प्रेमी ने अपनी प्रमिका को गोली मारकर खुद को भी शूट कर (Muzaffarpur News) लिया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला और उसके प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की गंभीर हालात में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला के दो बच्चे भी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.


कहा सुनी के बाद मारी गोली


मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सुजीत नामक कंपाउंडर की पत्नी रूपा का प्रेम प्रसंग दरभंगा जिले के लहरिया सराय इलाके के रहने वाले युवक सोनू कुमार के साथ चल रहा था, जो करीब छह माह पहले एक दूसरे के साथ भाग भी चुके थे. इसके बाद वापस आने पर दोनों के बीच मेल मिलाप कम हो गया था, जिससे प्रेमी सोनू नाराज चल रहा था. इससे गुस्से में आकर वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर पहुंचा था. इस दौरान प्रेमिका से कहा सुनी हो गई. इसके बाद उसने पिस्तौल निकाल कर पहले प्रेमिका को गोली मारी और फिर बाद में खुद को भी गोली मार ली.


प्रथम दृश्य में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है- पुलिस


जख्मी को आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद से मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर से हथियार को जब्त कर लिया है और गोली का खोखा बरामद कर लिया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर अपर थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया की दो लोगों को गोली मारी गई है. इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. दोनों को गोली लगी हुई है. इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. प्रथम दृश्य में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नालंदा छोड़कर फूलपुर... UP आए CM नीतीश तो बिहार में खराब न हो जाए JDU का हाल