पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान (VIP MLA Musafir Paswan) का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार की देर रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में अंतिम सांस ली. मुसाफिर पासवान बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट से विधायक थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पार्टी वीआईपी से उन्हें टिकट मिला था. इधर उनके निधन के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.


मुसाफिर पासवान के निधन की जानकारी वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने सोशल मीडिया पर भी दी है. उन्होंने लिखा, “अब हमारे बीच मुसाफिर पासवान जी नहीं रहे. मुसाफिर जी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में चल रहा था. हम सभी ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया. मुसाफिर जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उनका निधन पूरे बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है.”


यह भी पढ़ें- PM Garib Kalyan Anna Yojana: जानिए- 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' से कितने करोड़ बिहारवासियों को होगा फायदा


राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि कुशल राजनेता और समाजसेवी थे. वे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. मुसाफिर पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि फोन पर उनके बेटे अमर पासवान से बातचीत कर सांत्वना भी दी है.


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मुसाफिर बाबू की कमी हमेशा खलेगी. उनकी पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी शोक जताया है.


उधर, वीआईपी पार्टी से विधायक रहे मुसाफिर पासवान के निधन के चलते आज नेशनल ई-विधानसभा कार्यक्रम स्थगित हो गया है. विधान परिषद में 11:30 बजे यह कार्यक्रम था. सीएम नीतीश के द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन होना था.



यह भी पढ़ें- Bihar News: छह टन की लालटेन के उद्घाटन पर क्या बोले लालू प्रसाद यादव? तेजस्वी यादव ने CM  नीतीश कुमार को घेरा