Munger Bomb News: लोकसभा चुनाव के बीच मुंगेर में सोमवार (06 मई) को बम मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही पता चला कि हैंड ग्रेनेड बम फेंका हुआ है तो लोगों में अफरातफरी मच गई. शहर के वार्ड नंबर 19 का मामला है. रायसर टोला स्थित कूड़े के ढेर पर बम फेंका हुआ था. सूचना मिलने के बाद वासुदेवपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बम स्क्वायड को बुलाया गया. करीब दो घंटे के बाद टीम पहुंची और उस हैंड ग्रेनेड को अपने साथ एक बॉक्स में रखकर चल गई.


वार्ड नंबर 19 के प्रतिनिधि साइन राजा उर्फ चिंटू ने कहा, "हमें वार्ड के लोगों ने फोन पर बताया कि कूड़े पर एक हैंड ग्रेनेड फेंका हुआ है. हम लोग पंहुचे तो पता चला कि एक बच्चा कूड़े के ढेर पर कूड़ा चुनने के दौरान पेशाब करने लगा तभी उसकी नजर हैंड ग्रेनेड पर गई और वह बम-बम कहकर चिल्लाने लगा. इसके बाद लोग जुटे."


वहीं रौसद नामक महिला ने कहा कि काफी जोड़ से हल्ला हुआ कि बम मिला है. वह घर से बाहर आई तो उसने देखा कि कूड़े के ढेड़ के पास काफी भीड़ है. आगे जाकर देखा तो सही में बम कूड़े के ढेर पर पड़ा हुआ था.


एसडीपीओ राजेश कुमार ने कही कार्रवाई की बात


घटना की जानकारी जब सदर एसडीपीओ राजेश कुमार को मिली तो खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वासुदेवपुर थाना इलाके में एक कूड़े के ढेर में से हैंड ग्रेनेड मिला है. बम स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. बम को टीम ने अपने कब्जा में ले लिया. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी.


बता दें कि मुंगेर लोकसभा हॉट सीट है. यहां से जेडीयू के सांसद ललन सिंह एक बार फिर से मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी आरजेडी से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में चुनावी माहौल के बीच मुंगेर में बम मिलने से हड़कंप मचा है. मुंगेर सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान है.


यह भी पढे़ं- Supaul News: सुपौल में निर्दलीय प्रत्याशी को रात में उठा ले गए, फंदे से लटकाकर पिटाई की, क्या है मामला?