बिहार के सारण में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात मुखिया मंजू देवी के छोटे बेटा सूरज कुमार ने गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना जलालपुर थाना क्षेत्र में बसडीला की है. बताया जाता है कि सूरज वांछित अपराधी बिट्टू सिंह का भाई भी है. 

बदमाशों ने सीने में मारी गोली

गोली लगने से सूरज कुमार की स्थिति काफी गंभीर हो गई. तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राम पुकार सिंह दल बल को लेकर छपरा सदर अस्पताल गए. वहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में नयागांव के पास मौत होने की बात सामने आई है.

पुलिस के जरिए शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एसएसपी राम पुकार सिंह ने बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस घटना के हर एंगल से जांच कर रही है. 

घटना पर क्या कहती है पुलिस?

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष जानकारी दी कि शनिवार की रात में 9 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र और जलालपुर थाना को सूचना मिली कि दोनों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में स्व. रामनरेश सिंह के बेटे सूरज सिंह को गोली लगी है. फिर उसको सदर अस्पताल लाया गया. वहां से इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत हो गई है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक पूर्व से हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के 04 केस में आरोपि रहा है और हाल में ही जेल से बाहर निकला था. स्थानीय लोगों ने अपुष्ट तरीके से बताया है कि मृतक ने खुद ही गोली मार ली है. घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election: नवादा में सियासी भूचाल! महागठबंधन की बढ़ेंगी मुश्किलें, इस नेता ने किया खुलेआम बड़ा ऐलान