पटना: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission, India) ने बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी (VIP) को उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए नाव छाप चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया. अब पार्टी नाव छाप के आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी. पार्टी की ओर से चुनाव की तैयारी काफी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. पार्टी को चुनाव चिन्ह के तौर पर नाव छाप मिलने से पार्टी के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इसके लिए मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (Dev Jyoti) ने केंद्रीय चुनाव आयोग को धन्यवाद भी दिया है.

पार्टी की आयोग से थी यही अपेक्षा

उन्होंने कहा कि पार्टी की आयोग से यही अपेक्षा थी. वीआईपी को नाव छाप चुनाव चिन्ह मिले, जिससे हमारे समर्थक प्राचीन काल से ही परिचित हैं. उनकी नाव से खासी पहचान रही है. मुख्य रूप से मछुआरा समाज नाव से ही मछली मारना काफी समय से करते आ रहा है. पार्टी नाव छाप को लेकर ही अपने समर्थकों के बीच जाएगी, इससे ग्रामीण जनता के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को समन्वय स्थापित करने में काफी सुविधा होगी.

Vigilance Unit Raid: पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक के कई ठिकानों पर छापेमारी, पटना, खगड़िया और मोतिहारी में हलचल तेज

लोकप्रिय हो जाएगा चुनाव चिन्ह

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी की पहचान चिन्ह को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी काफी जोर-शोर से शुरू कर दिया है. गांव-गांव में पार्टी चिन्ह के आधार पर झंडा पताका बनाए जा रहे हैं. शहरों में पोस्टर बैनर लगाने की कवायद चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही यह चुनाव चिन्ह आम जनता के बीच लोकप्रिय हो जाएगा, जो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत दिलाने में सहायक होगा.

यह भी पढ़ें -

Gopalganj News: काम में व्यस्त थी मां, 40 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई बेटी, दो युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी

Bihar News: कला के क्षेत्र में फिर दिखा बिहार का जलवा, ‘माही तेरे बिन’ गाने में दिखा पल्लवी सिन्हा का जादू