Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इसी साल के अंत में चुनाव होना है ऐसे में कोई कमी न रहे जाए इसलिए पार्टियों के नेता बैठक कर रहे हैं. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक बुलाई है. 

आठ और नौ मार्च को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान (वाल्मीकि नगर) में बैठक होगी. इसके लिए पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को सूचना भेज दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि आठ मार्च (शनिवार- दोपहर 12.05 से शाम 5.00 बजे तक) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है. वहीं नौ मार्च (रविवार- सुबह 11.00 से शाम 5.00 बजे तक) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी.

होली मिलन समारोह का भी होगा आयोजन

इस दौरान अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस समारोह और होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित विषयों और अन्य आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इस बैठक में सभी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है.

बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन के साथ है. अब तक तो यही तस्वीर है कि मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन में साथ रहकर 2025 का चुनाव लड़ेगी. क्योंकि मुकेश सहनी निषाद आरक्षण की मांग पर अड़े हुए हैं. वे कई बार यह कह चुके हैं कि बीजेपी अगर उनकी मांग मान लेती है तो वे बिना शर्त के सब कुछ मानने के लिए तैयार हैं. अब देखना होगा कि चुनाव के वक्त क्या तस्वीर निकलकर आती है.

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मीणा और हरियाणा BJP अध्यक्ष को लेकर पार्टी पर खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?