'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत शुक्रवार (26 सितंबर, 2025) को प्रदेश की लगभग 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे गए. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. अब इस योजना के तहत 10-10 हजार रुपये दिए जाने पर विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मुकेश सहनी ने कहा कि आखिर चुनाव से ठीक पहले आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 हजार रुपये देने की जरूरत क्यों पड़ी?

Continues below advertisement

मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार 20 साल से बिहार की सत्ता में है लेकिन अब तक इन्हें महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने की याद नहीं आई थी, लेकिन जब चुनाव सिर पर आया तब इन्हें महिलाओं की याद आ गई. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. गांव के पुरुष बाहर कमाने चले जा रहे हैं, महिलाओं को अकेले घर संभालना पड़ रहा है. 

'बीजेपी और जेडीयू सम्मान नहीं दे सकती'

उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि क्या कभी उन महिलाओं के दर्द को सरकार ने समझने की कोशिश की? 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये देने का निर्णय लिया है. यह राशि न केवल महिलाओं को इस महंगाई से राहत देगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगी.

Continues below advertisement

उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू को मालूम है कि आपकी मदद के बिना सरकार नहीं बन सकती है. यही कारण है कि ये 10 हजार रुपये दे रहे हैं, लेकिन इनके झांसे में आने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: BJP को लग सकता है बड़ा झटका, ये 2 बड़े चेहरे RJD में हो सकते हैं शामिल