दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के बाद गुरुवार को मुकेश सहनी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में यात्रा होगी. ये यात्रा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ 17 तारीख से बिहार में होगी. चुनाव बहिष्कार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि "हम लोकतंत्र में भरोसा रखते है. चुनाव बहिष्कार नहीं करेंगे."
एसआईआर के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के जरिए कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. अब इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनने लगी है. एसआईआर के मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेता जुटे.
'चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है'
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने ये भी कहा, "चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है. मतदाता सूचियों में मनमाने ढंग से नाम जोड़े और हटाए जा रहे हैं." बैठक में बिहार से राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी समेत वामपंथी दलों के नेता भी मौजूद थे.
इस बैठक में कहा गया कि राहुल-तेजस्वी का बिहार यात्रा 1 सितंबर को संपन्न होगी. इस मौके पर गठबंधन के सभी बड़े नेता जुट सकते हैं. तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं को इसके लिए आमंत्रित किया. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ गठबंधन की यात्रा की जानकारी दी.