Mukesh Sahani News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की एनडीए के बाद महागठबंधन में भी बात नहीं बन सकी है. शुक्रवार (29 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक घोषणा हो गई कि महागठबंधन में शामिल दलों को कितनी-कितनी सीटें दी जाएंगी. उम्मीद थी कि मुकेश सहनी की पार्टी को भी कुछ सीटें दी जाएंगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. अब सवाल है कि विकासशील इंसान पार्टी का अगला कदम क्या होगा?


सबसे पहले समझ लें कि समीकरण क्या कहता है. जो समीकरण बैठता है बिहार में उनकी पार्टी के लिए उस हिसाब से महागठबंधन में वीआईपी को जगह मिल सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है ठोस वोट बैंक. 2019 के लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन में रहकर तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी. हालांकि किसी से जीती नहीं थी. वहीं आरजेडी 2019 में 24 सीटों पर लड़ी थी. इस बार आरजेडी के पास 26 सीट है. ऐसे में यह हो सकता है कि दो या फिर तीन सीट वह वीआईपी के लिए रिजर्व करके चल रही हो.


बता दें कि जब महागठबंधन में बातचीत चल रही थी तो वीआईपी चाहती थी कि मुजफ्फरपुर, कटिहार और खगड़िया सीट उसे मिले. हालांकि ये तीनों सीट इस बार आरजेडी के पास नहीं है. मुजफ्फरपुर और कटिहार कांग्रेस के पास है. खगड़िया सीपीएम के पास है. ऐसे में वीआईपी को तीनों दलों से बात करनी होगी तो ही कुछ विचार हो सकता है. वीआईपी के एक नेता ने दावा किया है कि शुक्रवार (29 मार्च 2024) की रात यह फैसला हो सकता है कि महागठबंधन में वीआईपी को जगह मिल रही है या नहीं.


उधर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार (29 मार्च) को कहा कि उन्हें राहुल गांधी और लालू यादव पर पूरा भरोसा है. लालू प्रसाद यादव हमेशा मंडल कमीशन का पक्षधर रहे हैं. कहा कि मंडल कमीशन में निषाद आरक्षण की बात कही गई है. ऐसे में लालू यादव और राहुल गांधी वीआईपी के लिए कुछ न कुछ जरूर मदद करने की बात करेंगे.


'नहीं तो 40 सीटों पर लड़ने के लिए कहेंगे'


पार्टी को महागठबंधन में भी जगह नहीं मिलती है तो क्या होगा अगला कदम? इस पर देव ज्योति ने कहा कि लोकतंत्र में सबको लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि एक भी बाइट आ जाता है इंडिया गठबंधन की ओर से कि हम आरक्षण की लड़ाई में मुकेश सहनी के साथ नहीं हैं तो हमारे नेता निर्णय लेंगे. हम लोग अपने नेता को कहेंगे कि 40 सीटों पर उम्मीदवार उतार दें. 


यह भी पढ़ें- Bihar I.N.D.I.A Seat Sharing: आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल में हो गया सीटों का बंटवारा, पूर्णिया पर बड़ा अपडेट