Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी पीएम मोदी (PM Modi) पर लगातार हमलावर हैं. सोमवार (06 मई) को एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कहा कि 2014 में अच्छे दिन दिखाने का सपना दिखाकर सत्ता में आए, लेकिन आज महंगाई और बेरोजगारी से दुर्दिन ला दिए. आज हरेक आदमी परेशान है. इस दौरान मुकेश सहनी ने चांद और जमीन की बात की और बड़ा हमला बोला.
सारण और सीवान में मुकेश सहनी ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. सहनी ने कहा कि एक अच्छी सरकार गरीबों की सोचती है, लेकिन बीजेपी की सरकार अडानी और अंबानी के कल्याण के लिए सोचती है. उन्होंने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज हमारे समाज के लोगों के पास जमीन पर रहने को घर नहीं है.
'प्रधानमंत्री से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं'
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि आज हम लोग दवाई, कमाई की बात कर रहे, लेकिन ये लोग हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद को बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं. वे हमारे भी प्रधानमंत्री हैं. विपक्ष के नाते मेरा कर्तव्य है कि उनके किए गए वादों को याद दिलाऊं.
सहनी ने कहा- केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार
आगे उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि गरीबों की सरकार बनाने से ही गरीबों का कल्याण हो सकता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनना तय है. बता दें कि सीवान और गोपालगंज लोकसभा सीट पर एक साथ ही चुनाव होना है. 25 मई को छठे चरण में दोनों सीटों पर वोटिंग होगी. लगातार तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी चुनाव प्रचार में लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Akash Prasad Singh Nomination: महाराजगंज सीट से आकाश प्रसाद सिंह ने भरा नामांकन, किया ये बड़ा दावा