PM Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर के दौरे पर आने वाले हैं. उससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मखाना बोर्ड कार्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो 24 फरवरी को सीमांचल कोसी बंद किया जाएगा. इसके बाद भी सरकार के कान में जू नहीं रेंगी तो वे खुद अनिश्चितकाल के लिए रेलवे की पटरियों पर बैठेंगे, चक्का जाम किया जाएगा, एक भी गाड़ी सीमांचल कोसी में नहीं चलेगी चाहे इसके लिए जितनी गोली हो सरकार उनके ऊपर चलवा दे.

‘गंदी राजनीति ने बिहार का सर्वनाश कर दिया’पूर्णिया में मखाना बोर्ड का दफ्तर स्थापित कराने को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आक्रामक दिखाई दिए. उन्होंने सीमांचल कोसी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर मूक दर्शन न बनें, वरना यह लोग आपका सब कुछ छीन कर यहां से ले जाएंगे. हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना होगा. इनकी गंदी राजनीति ने बिहार का सर्वनाश कर दिया. बिहार का इस्तेमाल किया है.

11 साल पहले और अब एक बार फिर से ये गद्दार लोग एक साथ जुट रहे हैं. इन्होंने गद्दारी की है, बिहार के साथ धोखा किया है, बिहारी को अपमानित किया. इन लोगों ने पूर्वांचल के लोगों को मारा है. दिल्ली में भी पूर्वांचल का एक भी विधायक मंत्री नहीं बना.

‘अब कोई सौदा समझौता नहीं आर-पार की लड़ाई होगी’पप्पू यादव ने कहा मैं कोशी सीमांचल के एमएलए एमपी से आग्रह करूंगा कि अगर आप वाकई में जनता की भलाई चाहते हैं. ये चाहते हैं यहां के लोग बाहर न जाएं, तो आप विशेष पैकेज लें. पूर्णिया को उपराजधानी बनाने की घोषणा करवाएं और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की लड़ाई में मेरा साथ दें.

इसके लिए जमीन दिलवाएं और एम्स के लिए घोषणा करवाएं. पक्का मकान के लिए IFA की तर्ज पर खरीदारी की व्यवस्था कायम करें. इनके बोर्ड के गठन के साथ 5 फैक्ट्री स्थापित हो, बहुत हो गई बातचीत. अब कोई सौदा समझौता नहीं अब लड़ाई आर-पार की होगी.

पंकज नायक की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आरा जंक्शन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ट्रेन की सीटें भी पड़ी कम, बोगी के गेट पर भी जमाया कब्जा