Pappu Yadav Tweet: बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीजेपी पर चौतरफा हमला बोला है. एक तरफ जहां उन्होंने केंद्र सरकार को वक्फ बिल पर घेरा वहीं असम में बिहारी समाज को चैती छठ नहीं करने देने पर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री बताएं क्या वह बिहारी हिन्दू नहीं हैं?
सांसद पप्पू यादव ने कहा, "असम के तिनसुकिया में बिहारी समाज को चैती छठ नहीं मनाने दिया गया. उन पर हमला, मारपीट तोड़फोड़ किया. असम के मुख्यमंत्री बताएं क्या वह बिहारी हिन्दू नहीं हैं? हिन्दू के ठेकेदार बनते हो अपने राज्य में बिहारी हिन्दुओं पर हमला कराते हो? हम जानते हैं BJP हिंदू मुसलमान सबकी दुश्मन है."
वक्फ की जमीन को लेकर एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "करीम भाई इब्राहिम खोजा यतीमखाना की जमीन पर मुंबई में अजीबोगरीब विशाल आशियाना बना. पहले वक़्फ़ की उस जमीन पर बेसहारे अनाथ रहते थे अब BJP जिसके सहारे है,जो उसके नाथ हैं उन्होंने वहां अपना ठिकाना बना लिया तो उसे बचाने को उनके ग़ुलाम एक वक्फ बिल भी न लाते तो नमकहराम नहीं कहलाते."
वहीं केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वक्फ बिल भटकाने का माघ्यम है. आरएसएस की मानसिकता गुलाम करने की है. वक्फ बिल पर सियासत हो रहा है. जनता दल(यू) को बीजेपी को खत्म कर रही है. मुख्यमंत्री नीतिश थक गए हैं. नीतिश कुमार बड़े नेता हैं. बीजेपी वालों की नीतिश को खत्म कर करने की साजिश है. नीतिश के पार्टी के सारे बड़े नेता बीजेपी के साथ मिल गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में दलित मुख्यमंत्री होना चाहिए. हम चाहते हैं कि दलित मुख्यमंत्री बने.
ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: जेडीयू में मुस्लिम नेताओं ने लगा दी इस्तीफे की झड़ी, इन 7 लीडर्स ने भी छोड़ी पार्टी