Pappu Yadav News: पप्पू यादव को धमकी देने वाला एक शख्स भोजपुर जिले से पकड़ा गया है. बीते मंगलवार को पूर्णिया एसपी के खुलासे के बाद पप्पू यादव ने कहा है कि मेरी हत्या की साजिश हो रही है. उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने सवाल किए हैं कि नेपाल, मलेशिया और पाकिस्तान के फोन नंबर कैसे आए थे.
मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग
दरअसल भोजपुर में पकड़े गए रामबाबू राय के मुताबिक उसे धमकी वाला कॉल करने की के लिए पप्पू यादव के समर्थकों ने ही कहा था और इसके लिए उसे 2000 रुपये एडवांस दिए गए और 200000 देने थे. इलके अलावा कहा गया था कि भोजपुर जिले में ही उसे भी बड़ा नेता बना दिया जाएगा. पूर्णिया एसपी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव आकर कहा है कि पूर्णिया एसपी साहब आप पार्टी मत बनिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है सत्ता में बैठे कुछ साजिश कर्ता पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल करके मेरी हत्या का शडयंत्र रच रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज के मॉनिटरिंग में सीबीआई से करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही हाई कोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल करेंगे. मुझे बिहार पुलिस पर विश्वास नहीं है. पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी के बयानों का पूरी तरह खंडन करते हुए कहा कि जिसको दो लाख देना था तो उसे मात्र 2000 एडवांस मिलेगा. किसने पैसा दिया, उसको क्यों नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि मैंने पुलिस को धमकी देने के 28 से 29 फोन नंबर भेजे हैं. कभी पाकिस्तान, कभी मलेशिया कभी नेपाल और शुरू में डेढ़ सौ वीडियो जो एसएमएस आए वह सब नंबर कहां के हैं? पाकिस्तान मलेशिया और नेपाल का वह कौन सा नंबर है किसका नंबर है, वह 24 फोन कहां के हैं, जिसकी जांच आज तक आप नहीं किए.
पप्पू यादव ने कहा कि जो जेल से हमें मारने की धमकी दी गई उसका भी खुलासा अपने आज तक नहीं किया. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को कहा कि मैं मानता हूं कि आप ईमानदार हैं और अच्छे हैं, लेकिन आप पॉलिटिकल नेता अब अच्छे नहीं हैं. आपकी अब वह उम्र नहीं है. आप और लालू यादव अब मार्गदर्शन बनिए. आपसे लोगों को मार्गदर्शन की जरूरत है और बिहार बढ़ाने की जरूरत है.
पर्दाफाश करके रहूंगा- पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि मेरा चरित्र सुरक्षा लेने का कभी नहीं रहा . मैं हर जगह अकेले घूमता हूं. जंगल में अकेले मोटरसाइकिल पर घूमते रहता हूं. मुझे घिन्न आती है. ऐसी बातों से जो कहा जाता है कि सुरक्षा लेने के लिए मैं यह सब घिनौना काम कभी नहीं कर सकता हूं. सत्ता में बैठे कुछ लोग हैं, जो यह साजिश कर रहे हैं और मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. मैं मरने वाला नहीं हूं मैं उन लोगों का पर्दाफाश करके रहूंगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar Land Survey: बिहार में जमीन मालिकों के लिए राहत भरी खबर, विभाग ने कर दिया ये बड़ा बदलाव