Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं, लेकिन महागठबंधन में रह-रहकर कोई ना कोई नेता ऐसी बयानबाजी कर ही देता है, जिससे ये सवाल उठने लगता है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. पप्पू यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है.
खगड़िया में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बिहार में कांग्रेस पुनः अपनी जमीन को मजबूत करेगी. बिहार की जनता कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन पर भरोसा करेगी."
आपको बता दें कि इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि इंडिया अलायन्स में कांग्रेस सबसे बड़ा घटक दल है. हमारी मांग है कि कांग्रेस कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़े. वो बिहार में पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. उनका कहना है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा. मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला महागठबंधन करेगा.
वहीं पाकिस्तान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उसकी हैसियत कुत्ते बिल्ली से ज्यादा नहीं है. सरकार पीओके को अपने कब्जे में ले. पप्पू यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ‘प्रधानमंत्री सिर्फ बैठकें करते हैं और राजनीति करते हैं, जबकि देश को ठोस कार्रवाई की जरूरत है.