मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) ने एक युवक की जान ले ली. पूरा मामला मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव का है. सोमवार (08 जनवरी) की रात छठी का कार्यक्रम था. यहां पार्टी में लौंडा डांस का आयोजन कराया गया था. इस दौरान हर्ष फायरिंग के गुड्डू नाम के युवक को गोली लग गई. इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है.


जानकारी के अनुसार, रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के रहने वाले रंजन राम के यहां बेटा हुआ था. इसी की खुशी में छठी का आयोजन किया गया था. इसमें मनोरंजन के लिए लौंडा डांस हुआ था. भोजपुरी गाने पर डांस भी हो रहा था. इस दौरान गांव के ही युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. एक बार जब युवक ने फायरिंग की तो गोली बंदूक में ही फंस गई. गोली निकालने का प्रयास शुरू हुआ. इसी बीच गोली फायर हो गई और पास में खड़े युवक गुड्डू को कंधे में लग गई.



इलाज के लिए रक्सौल लेकर गए थे लोग


गोली लगते ही युवक गुड्डू जमीन पर गिर गया. भगदड़ मच गई. कार्यक्रम का आनंद ले रहे लोग भागने लगे. हालांकि आनन-फानन में गुड्डू को इलाज के लिए रक्सौल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया. चंपापुर गांव के कर्बला टोला का यह पूरा मामला है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


घटना के संबंध में मृतक गुड्डू के चाचा ने बताया कि गांव के रंजन राम ने पिता बनने के बाद बेटे की खुशी में छठी का आयोजन कराया था. पार्टी में रंजन राम उनके भतीजे गुड्डू दास को भोज खाने के लिए बुलाकर ले गया था. लौंडा डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में गुड्डू को गोली लगी और मौत हो गई.


पिता ने थाने में दर्ज कराई घटना की शिकायत


घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह दल बल के साथ पहुंचे. घटना में प्रयुक्त देसी बंदूक और एक खोखा मौके से बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गुड्डू के पिता हरेंद्र दास ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जल्द दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में दो बच्चियों को उठा ले गए दरिंदे, गैंगरेप किया, एक की मौत, दूसरी AIIMS में भर्ती