मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दो अलग-अलग जगह तालाब में डूबने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें से दो सगे भाई हैं. इनमें से एक घटना हरपुर थाना क्षेत्र का है और दूसरा सुगौली थाना क्षेत्र का. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लेरक पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. 


हरपुर थाना क्षेत्र के सूंड़ी बेलवा गांव में पोखरा में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नगीना मंडल का 13 वर्षीय पुत्र आदित्‍य और 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की इस हादसे में मौत हो गई. दोनों भाई बारिश में नहा रहे थे, इसी बीच वे लोग पास के तालाब में चले गए. इसी दौरान एक भाई का पैर फ‍िसल गया और वह तालाब में जा गिरा. उसे बचाने के लिए दूसरा भाई वहां गया, लेकिन दोनों डूब गए. इस बीच वहां पर ग्रामीण जुट गए और दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि नगीना मंडल के दो ही पुत्र थे, दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल मोत‍िहारी भेज दिया.  


ये भी पढ़ें- Arrah Crime: आरा में हथ‍ियार तस्‍कर दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50-50 हजार रुपये में नए शूटरों को बेचता था एक पिस्‍टल


सुगौली में डूबने से एक बच्‍चे की मौत 


सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सरहरी गांव निवासी दशरथ भगत के 10 वर्षीय पुत्र करण कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि करण कुमार ताला‍ब के किनारे टहल रहा था, इसी दौरान पैर फ‍िसने से वह तालाब में गिर गया. ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेज दिया.  


ये भी पढ़ें- Siwan Crime: सीवान में प्रोपर्टी डीलर पर गोलीबारी मामले में MLC प्रत्‍याशी रहे रईस खान समेत 6 लोगों पर भाई ने दर्ज कराई FIR