मोतिहारी: जिले के पांच थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब से पिछले चार दिनों में कई लोगों की जान (Motihari Hooch Tragedy) जा चुकी है. अब यह संख्या 30 तक (Motihari News) पहुंच चुकी है. इससे जिले में हड़कंप मच गया है. हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, मोतिहारी सदर अस्पताल से तीन मरीजों की स्थिति बिगड़ने पर एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. 60 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में अब तक की दस बड़ी बातें जानिए.
1. सबसे पहले गुरुवार को हरिसिद्ध थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से पिता-पुत्र की मौत हुई थी. इसके बाद से ही इस मामले की जानकारी हो सकी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी और चार थानों के गांव में जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों की तलाश में जुट गई.
2. शुक्रवार को दो दर्जन से ज्यादा मरीज सदर अस्पताल मोतिहारी पहुंचे. साथ ही शहर के कई बीमार लोग निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. ज्यादा तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
3. जिले के चार थानों क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से रविवार दोपहर तक 30 लोगों की मौतें हो चुकी थी. इसमें तुरकौलिया में 15, हरसिद्धि में 5, पहाड़पुर में 3 और सुगौली में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
4. जहरीली शराब से बीमार लोगों की संख्या मोतिहारी सदर अस्पताल में 16 है, जिसमें 3 की स्थिति गंभीर देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. साथ ही शहर के विभिन्न अस्पताल में करीब दो दर्जन लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.
5. इस मामले में मोतिहारी एसपी ने कार्रवाई करते हुए दो एलटीएफ प्रभारी को निलंबित कर दिया. साथ ही 9 चौकीदार को भी निलंबित किया गया है. निलंबित चौकीदार सुगौली, तुरकौलिया, हरसिद्धि और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के हैं. वहीं, मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक जहरीली शराब मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
6. मोतिहारी पुलिस ने शराब मामले में जिले भर में 400 सौ से ज्यादा जगहों पर छापेमारी करते हुए कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 569 लीटर चुलाई की शराब के साथ 50 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया है.
7. पुलिस ने कई जगह चुलाई शराब के लिए बन रहे महुआ मीठा को नष्ट किया. करीब 1150 लीटर नष्ट किया गया है. वहीं, मौत की घटना वाले थाना क्षेत्र में भी करवाई तेज करते हुए 250 घरों में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें 20 लोगों को शराब संग गिरफ्तार किया गया.
8. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि मैं कहता रहा हूं कि शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए. मैंने अधिकारियों से शराबबंदी कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
9. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर में मृतकों के परिजनों से रविवार को मुलाकात की और घटना का जायजा लिया. वहीं, जहरीली शराब से बिगड़ते तबीयत को लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती मरीजों से भी उन्होंने मुलाकात की और इस घटना पर दुख जताया.
10. मोतिहारी में जहरीली शराब से मृतकों की सूची
तुरकौलिया थाना क्षेत्र
1. रामेश्वर राम 2. ध्रुप पासवान 3.अशोक पासवान 4. छोटू कुमार 5. जोखू सिंह6.अभिषेक यादव7. ध्रुव यादव8. मैनेजर सहनी9. लक्ष्मण मांझी10. नरेश पासवान11. मनोहर यादव12. गुड्डू सहनी13. रमण राय24. भुटा पासवान15. गुलटेन मिया
हरसिद्धि थाना क्षेत्र
16. सोना लाल पटेल17. परमेंद्र दास18. नवल दास19. हीरालालमांझी 20 अजय सिंह कुशवाहा
पहाड़पुर थाना क्षेत्र
21. टुनटुन सिंह22. भुटन माझी23.बिट्टू राम
सुगौली थाना क्षेत्र
24.सुदीश राम25.इन्द्रशन महतो26.चुलाही पासवान27.गोविंद ठाकुर28.गणेश राम29.बुनियादी पासवान30.अमरदेव महतो
सारण में हुई थी सैकड़ों लोगों की मौत
बता दें कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, शराब तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के बावजूद राज्य से शराब की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिसंबर 2022 में सारण जिले में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmad and Ashraf Shot Dead: अतीक हत्याकांड पर गिरिराज सिंह ने पूछा- 'क्या विपक्ष के राज खोलने वाला था अतीक'