मोतिहारी: जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब (Serious Liquor) कांड में मौत का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है. मौतों (Motihari Hooch Tragedy) की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बीजेपी (BJP) इस घटना में अब तक 37 लोगों की मौत की बात कह रही है. नाम की सूची भी जारी की गई है. वहीं जिला प्रशासन ने 22 मौतों की पुष्टि की है. इस कांड में मौतों के आंकड़ों में हेरफेर की बात कही जा रही है. मोतिहारी के सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों से सोमवार को मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए सरकार दोषी है. सरकारी संरक्षण में शराब की बिक्री हो रही है.

'आज गांव-गांव में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है' 

राधामोहन सिंह शराब मामले में पीड़ितों से मिलने के लिए जिले के तुरकौलिया, हरसिद्धि और पहाडपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून लागू कर दिया लेकिन इसके पालन में कड़ाई नहीं की गई. आज गांव-गांव में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. गरीब लोग शराब को पी रहे हैं. इससे 37 लोगों की मौत पूर्वी चंपारण जिले में हुई है. गरीब शराब पीकर मर रहे हैं. यह सरकार हत्यारी है जिसने गरीबों को जिसके पास रहने को घर तक नहीं है उन परिवारों के मुखिया को छीन रही है.

बीजेपी द्वारा जारी सूची

तुरकौलिया थाना 

1. रामेश्वर राम 2. ध्रुप पासवान 3. अशोक पासवान 4. छोटू कुमार 5. जोखू सिंह 6. अभिषेक यादव 7. ध्रुव यादव 8. मैनेजर सहनी9. लक्ष्मण मांझी10. नरेश पासवान11. मनोहर यादव12. गुड्डू सहनी13. रुमन राय14. भूटा पासवान15. गुलटेन मियां16. गुंजन कुमार17. नरेश पासवान

हरसिद्धि थाना क्षेत्र

18. सोना लाल पटेल19. परमेंद्र दास20. नवल दास21. हीरालाल मांझी22. अजय सिंह कुशवाहा23. मुन्ना पटेल24. वीरेंद्र मांझी

पहाड़पुर थाना

25. टुनटुन सिंह26. भुटन मांझी27. बिट्टू राम28. भोला प्रसाद29. रमेश महतो

सुगौली थाना क्षेत्र

30. सुदीश राम31. इन्द्रशन महतो32. चुलाही पासवान33. गोविंद ठाकुर34. गणेश राम35. सुनील पासवान36. चुल्हाई पासवान37. बुनियाद पासवान

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अब जहरीली शराब पीने से मौत पर परिजनों को CM देंगे 4-4 लाख का मुआवजा, नीतीश ने रखी शर्त