पटनाः बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दिखी. सोमवार को जहां 11,407 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं मंगलवार को 14,794 लोग संक्रमित पाए गए. सोमवार को कम मरीज इसलिए भी मिले थे क्योंकि कुल 72,658 लोगों की ही जांच की जा सकी. जबकि मंगलवार को कुल 94,891 लोगों की जांच की गई. इसलिए भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है.


इनमें केवल पटना जिले के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,681 है. वहीं कैमूर में 106 मरीज मिले हैं जबकि सबसे कम जहानाबाद में 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार की शाम चार बजे तक का स्वास्थ्य विभाग ने जो बुलेटिन जारी किया उसके अनुसार बिहार में अब तक 4,10,484 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं बिहार में कोरोना के एक्टिव पेशेंट अभी 1,10,430 हैं. बिहार में रिकवरी प्रतिशत 78.36 बताया गया है.






अलग-अलग जिलों में बाहर से आए 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव


गया में 767, बेगूसराय में 463, औरंगाबाद में 534, भागलपुर में 417 संक्रमित पाए गए. इसके अलावा गोपालगंज में 391, खगड़िया में 321, मधुबनी में 411, किशनगंज में 164, मुजफ्फरपुर में 461, पूर्णिया में 371, वैशाली में 637, पश्चिम चंपारण में 516, रोहतास में 223, सहरसा में 323, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, नालंदा में 618, नवादा में 287, गोपालगंज में 391, जमुई में 538, कटिहार में 245, सुपौल में 323 लोग पॉजिटिव आए हैं. वहीं, बिहार के अलग-अलग जिलों में बाहर से आए 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.


यह भी पढ़ें- 


पटनाः ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़, कोरोना में जान बचाने के लिए लेते थे मोटी रकम


Lockdown Bihar: घोषणा होते ही बदल गई गया की तस्वीर, बाजार में कई लोग बिना मास्क के ही पहुंचे