पटना: बिहार की दोनों विधानसभा सीटों में एक पर आरजेडी (RJD) और दूसरे पर बीजेपी (BJP) ने कब्जा जमा लिया है. नीलम सिंह ने जीत दर्ज करने के बाद सभी को बधाई दी है. वो जीत को लेकर फुले नहीं समा रही. वहीं परिणाम आने के वक्त एबीपी ने नीलम देवी से खास बातचीत की थी. इस दौरान नीलम देवी ने कहा कि वह जनता का विकास करना चाहती हैं. उनसे पूछा गया कि क्या वह मंत्री बनने की इच्छा रखती हैं. इस बात पर मुस्कुराते हुए नीलम देवी ने कहा कि महागठबंधन के वरिष्ठ नेता जो चाहेंगे वही करेंगे.


महागठबंधन ने चाहा तो जरूर बनेंगे


नीलम देवी ने कहा कि महागठबंधन का आशीर्वाद मिलेगा तो ही कुछ भी होगा. महागठबंधन जो चाहेगी वही फैसला होगा. उन्होंने जनता को जीत का क्रेडिट दिया साथ ही अनंत सिंह की तारीफ भी की. मंत्री बनने की बात पर कहा कि वो तो बाद की बात है. आगे देखेंगे क्या होगा. महागठबंधन के वरिष्ठ नेता जो तय करेंगे वो ही सर्वोपरि होगा.


मोकामा का विकास करना है.


ललन सिंह को गार्जियन बताते हुए नीलम देवी ने कहा कि ललन सिंह हमारे साथ थे. कोई दुश्मनी नहीं थी. चुनाव प्रचार के दौरान स्टेज पर ललन सिंह के साथ थे. उन्होंने कहा कि हमको बस मोकामा की जनता की सेवा करनी है. चाहे जिस तरह सेवा हो. हमको मोकामा का विकास करना है. वहीं अनंत सिंह से मिलने की बात पर कहा कि हम कैसे उनसे मिलने जा सकते हैं. बता दें कि नीलम देवी ने मोकामा में कुल 16 हजार 741 वोटों से जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को हराया है. मोकामा उनकी जीत से जश्न मना रहा. अनंत सिंह के आवास पर भी सभी लोग पूरी तरह से जश्न में डूबे हैं.


यह भी पढ़ें- Mokama Bypolls Result: मोकामा में दिखा अनंत सिंह का जलवा, पत्नी नीलम सिंह विजयी, यहां जानें जीत के 11 कारण