पटना: राजनीति में कोई किसी का स्थायी दुश्मन नहीं होता ये कहावत एक बार फिर से सही साबित होने जा रही है. क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) मोकामा से आरजेडी (RJD) उम्मीदवार और अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. आरजेडी उम्मीदवार होने के नाते वह महागठबंधन की उम्मीदवार कही जाएंगी. ललन सिंह 26 और 27 अक्टूबर को मोकामा में नीलम देवी के लिए प्रचार करेंगे. रोड शो करेंगे. जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह लोगों से नीलम देवी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.


किसी से छिपी नहीं है अदावत


अनंत सिंह को कोर्ट ने एके-47 बरामदगी के मामले में दस साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी सदस्यता चली गई थी इसलिए मोकामा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 2005 से अनंत सिंह लगातार यहां से जीत रहे हैं. बाहुबली अनंत सिंह और ललन सिंह की अदावत किसी से छिपी नहीं है. आपराधिक मामलों में फंसे अनंत सिंह ने खुद कहा था कि ललन सिंह उनका होम्योपैथिक इलाज कर रहे हैं. अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने कहा था कि जेडीयू के लोगों ने ही अनंत सिंह के घर पर हथियार रखवाकर उनको फंसवाया, लेकिन वक्त ने करवट ली और अब ललन सिंह महागठबंधन की उम्मीदवार और अनंत सिंह की पत्नी के लिए मोकामा में जन समर्थन जुटाएंगे.


नीलम देवी को हरा चुके हैं ललन सिंह


बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर से ललन सिंह को नीलम देवी ने कड़ा टक्कर दिया था. चुनाव में टक्कर के लिए दोनों एक दूसरे के दुश्मन बने थे. हालांकि ललन सिंह की जीत हुई. अब यही ललन सिंह नीलम देवी के लिए प्रचार कर रहे हैं. अनंत सिंह को ललन सिंह फूटी आंखों से देखना पसंद नहीं करते थे. कुछ यही हाल बाहुबली अनंत सिंह का था. दोनों एक दूसरे के कट्टर सियासी दुश्मन थे.


हालांकि कहावत है कि राजनीति में सिद्धांत से भी समझौता करना पड़ता है. यहां पर बीजेपी से सोनम देवी उम्मीदवार हैं. वह बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं. मोकामा में शुरू से बाहुबलियों की धमक रही है. इस बार मोकामा में दो बाहुबलियों की पत्नी टकरा रही हैं. यहां जीतता वही है जिसके पास धन बल और बाहुबल है. तीन नवंबर को वोटिंग होनी है. छह नवंबर को नतीजे आएंगे. देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.


यह भी पढ़ें- Bihar Dengue News: सीवान के 2 लोगों की डेंगू से मौत, पटना में चल रहा था इलाज, जिले में अब तक 6 लोगों की जान गई