पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की एक योजना देश भर में लागू की जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने इस संबंध में निर्णय लिया है. इसके लिए राज्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. केंद्र ने निर्देश जारी किया है कि सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाने का बिहार मॉडल पूरे देश में लागू किया जाए.


योजना की समीक्षा के बाद लिया गया फैसला


दरअसल हाल ही में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने देश भर के ऊर्जा अधिकारियों के साथ बैठक की है. मंत्रालय के सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने सोलर प्लेट योजना की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली. इस में बिहार से ब्रेडा (बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान बिहार के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाए जा रहे हैं. सचिव ने इस पहल की काफी तारीफ की और देश के अन्य राज्यों को कहा कि वह बिहार की इस योजना का अनुसरण करे.


क्या है नीतीश सरकार का सोलर प्लेट मॉडल?


जल जीवन हरियाली योजना के तहत बिहार में अलग-अलग क्षेत्रों में काफी काम हो रहे हैं. इसी के तहत बिजली की खपत कम करने और सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर के सभी सरकारी संस्थानों एवं कार्यालयों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि प्राइवेट संस्थानों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.


सीएम नीतीश के लिए गदगद होने वाली बात


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के नेता अक्सर यह बात कहते रहते हैं कि बिहार के विकास मॉडल को दूसरे राज्य में अपनाया जा रहा है. देश में लागू किया जा रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां मोदी सरकार बिहार की सोलर प्लेट योजना पर फिदा होती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार के लिए भी यह गदगद होने वाली बात है.


यह भी पढ़ें- Ram Mandir: ममता बनर्जी के 'नौटंकी' वाले बयान पर नित्यानंद राय का करारा जवाब, कहा- 'बंद होने वाली है दुकान'