Nalanda News: केंद्र सरकार ने आम बजट में नालंदा और राजगीर को बड़ा तोहफा दिया है. इस बजट से यहां के लोगों में काफी खुशी है. अब पर्यटक स्थल नालंदा, राजगीर को और विकसित किया जाएगा. इस घोषणा पर स्थानीय सुजीत कुमार ने इस बजट पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि राजगीर और नालंदा विकसित होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. इस बजट के लिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं जो यहां के विकास के लिए सोचे हैं. वहीं, आदित्य कुमार ने कहा कि अब यहां की संस्कृति देश और दुनिया में जाएगा. नालंदा-राजगीर को एक अलग ही पहचान मिलेगी.

स्थानीय लोग क्या बोले?

स्थानीय नीरू देवी बताती हैं कि इस बजट से वो काफी खुश हैं. इस बजट से यहां पर्यटकों की संख्या तो बढ़ेगी ही और साथ ही यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. नालंदा देश ही नहीं विदेश में भी जाना जाता है. वहीं, नालंदा जेडीयू के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि जो केंद्र सरकार ने बजट पेश किया है. इसमें नालंदा को विकास के लिए जो योजना मिली है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पहल है. नीतीश कुमार जी का सपना है कि बिहार विकसित प्रदेश हो. एनडीए की सरकार है. डबल इंजन की सरकार है.

जेडीयू जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि राजगीर ऐतिहासिक धरती रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो पहले ही नालंदा और राजगीर के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन आज नीतीश कुमार जी का ही पहल है जो आज के बजट में नालंदा को और विकास करने के लिए निर्णय लिया गया है. इन्होंने आगे कहा कि जब से नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री रहे हैं तबसे ही पहल करते आ रहे हैं. नालंदा ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है.

बजट में नालंदा को लेकर बड़ा ऐलान

बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नालंदा के दौरे पर आए थे. यहां वो नालंदा खंडहर से लेकर राजगीर गए थे और नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे तब से यह कयास लगाया जा रहा था कि नालंदा को कुछ बड़ा तोहफा मिलेगा और आज यह मिल गया है. माना जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा यह खास रहा. इस बजट में नालंदा में सप्तऋषि कॉरिडोर और इसके साथ राजगीर में बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा. इतना ही नहीं अब और पर्यटन का विकास होगा. केंद्र सरकार ने अब पर्यटक बढ़ाने पर जोर दिया है. टूरिस्ट सेंटर बनाने से यहां पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी. यहां आए हुए पर्यटक को अब किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा से लेकर पर्यटन स्थल की जानकारी पर्यटकों को मिलेगी.

ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: 'हम लोगों ने कह दिया...', बजट आने के बाद केंद्र को लेकर सीएम नीतीश का आया बड़ा बयान