छपरा: सारण में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बुधवार को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और एमएलसी सुनील सिंह पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमएलसी सुनील सिंह की जुबान फिसल गई थी. इस पर गुरुवार को सुनील सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरी जुबान कैसे फिसलने वाली हैं, लेकिन ये महज होता है. ये कोई मैटर ही नहीं हैं और देखिए ऐसा है जहां तक आप नीतीश जी की बात करते हैं उनके साथ जो अभी एनडीए की गठबंधन में बैठे हैं जिसके गोद में बैठे हैं. 


वहीं, कुछ महीने पूर्व उनको मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ठहरा रहे थे और उनके बारे में अब कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं. आज मान लिया कि लोग कहता है 400 के पार और नीतीश बाबू बोलते हैं चार हजार के पार अब ये देखना है कि वो चार लाख के पार कब बोल रहे हैं?


सारण पहुंचे थे एमएलसी सुनील सिंह 


बता दें कि सारण में आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे एमएलसी सुनील सिंह मंच से तेजस्वी यादव काम को गिनाया. उन्होंने कहा कि रोजगार की बात हो, शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो.  2024 के हमारे 24 वचन हैं और इसको हम पूरा करके दिखाएंगे. हम कुछ नहीं कहना चाहते हैं. अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को हम इतना ही कहना चाहते हैं.


आगे रोहिणी को लेकर उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि आप सारण की राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को इतने जबरदस्त वोट से हराइए और इतने जबरदस्त वोट से जीताएं कि ये आने वाला इतिहास याद करे कि रोहिणी आचार्य भी एक शख्सियत थीं और मैं पूनः आग्रह करना चाहता हूं कि रोहिणी आचार्य जी का जिस तरह से क्षेत्र में चुनाव प्रचार चल रहा है आप आने वाले समय मे देखियेगा ये रिकॉर्ड बहुमत से जीतेंगी.


ये भी पढ़ें: 'रोहिणी आचार्य को इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि...', RJD एमएलसी सुनील सिंह ये क्या बोल गए?