पटना: सारण के विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय (Sachchidanand Rai) ने पटना स्थित अपने आवास पर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज G-20 का सम्मेलन भारत में होने से खुशी हो रही है. हमारा देश आगे बढ़ रहा है. एक बिहारी होने पर शर्म आ रही है कि हमारा बिहार इस भारत का हिस्सा होने के बावजूद निरंतर पीछे जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार की चिंता नहीं है वो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. बिहार में पहले अपराधियों का राज चलता था. अब अधिकारियों का राज चल रहा है.

Continues below advertisement

'अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर वोट करें'

सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार पूरी तरह पिछड़ता जा रहा है और यहां के नेता चाहे किसी भी गठबंधन के हो वो लगतार बिहारियों को मूर्ख बनाने का काम किया है. किसी भी पार्टी ने बिहार के बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोचा. सभी ने मंदिर-मस्जिद, जंगलराज का भय दिखाकर जनता का वोट ठग कर लिए हैं. अब समय आ गया है कि बिहार के लोग इन सब चीजों से ऊपर उठकर अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर वोट करें.

Continues below advertisement

राजनीति में हूं तो निश्चित चुनाव लडूंगा- सच्चिदानंद राय 

वहीं, लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर विधान पार्षद ने कहा कि राजनीति में हूं तो निश्चित चुनाव लडूंगा. यह सवाल ही मायने नहीं रखता है. सारण, महाराजगंज या पटना से लडूं, यह तो विषय ही नहीं है. किस स्थिति में विधान पार्षद का चुनाव जीता था. यह सभी को पता है. विकल्पों की कमी नहीं है. राजनीति में जो है वह तो चुनाव लड़ेगा. बिहार के बच्चों की भविष्य की जो बात करेगा उस विकल्प के साथ मैं खड़ा हूं.

ये भी पढ़ें: Bihar Education Department: शिक्षक भर्ती में प्रमाण पत्र सत्यापन को लेकर शिक्षा विभाग और BPSC आमने-सामने, मचा घमासान