तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा भी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में भाग लेंगे. कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणा की कि आने वाले दिनों में बिहार में राहुल गांधी की अगुवाई में जारी इस यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
'यात्रा एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई है'
कांग्रेस ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ यह यात्रा एक ‘‘ऐतिहासिक आंदोलन’’ बन गई है. विपक्षी पार्टी ने यह भी घोषणा की कि तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी इस यात्रा में भाग लेंगे.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चूंकि वोटर अधिकार यात्रा ‘वोट चोरी’ के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई है, जो न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत के लोगों को आकर्षित कर रही है, इसलिए आने वाले सप्ताह में ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस के प्रमुख नेता इस यात्रा में शामिल होंगे.’’
26 अगस्त को आएंगी प्रियंका गांधी
उन्होंने विभिन्न समय पर यात्रा में शामिल होने वाले कई नेताओं का कार्यक्रम भी साझा किया. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘वोटर अधिकार यात्रा में 26 अगस्त को प्रियंका गांधी, 27 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, 29 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे.’’
वोट अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी 26 अगस्त को आएंगी और सुपौल में यात्रा करेंगी. उसी दिन महिलाओं का त्योहार हरितालिका तीज व्रत है. महिला वोटरों को साधने की कोशिश होगी. वो सीतामढ़ी भी जाएंगी और मां जानकी मंदिर में पूजा भी करेंगी.
वेणुगोपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में, सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होंगे और यात्रा को और मजबूती प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कटिहार में मछुआरे और मखाना किसानों से मिले राहुल-तेजस्वी, समस्याओं के बारे में जाना