आराः भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया एनएच-30 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर अनुमंडल अस्पताल के समीप रविवार की शाम बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. इस घटना में युवक को दाहिने साइड जांघ में गोली लग गई. गोली मारने के बाद मौके से अपराधी आराम से फरार हो गए.


अपने मामा के साथ नयका टोला बाजार गया था युवक


जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसे भर्ती किया गया. जख्मी युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव टोला गांव निवासी राम सजन यादव का 20 वर्षीय पुत्र राजू यादव है. इधर, जख्मी राजू यादव ने बताया कि वह रविवार की शाम अपने मामा सुनील यादव के साथ बाइक से मछली लेने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला बाजार गया हुआ था.


मछली लेकर घर लौटने के दौरान दुलौर अस्पताल के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले उसके बाइक का पीछा किया. इसके बाद उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह भाग निकले. युवक को किसने और क्यों गोली मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की है.


चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि युवक को पैर के जांघ में गोली लगी थी, जो अंदर फंसी हुई थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. युवक की हालत स्थिर है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः अज्ञात शव समझ जिसे दफनाया वह निकला बुलंदशहर का बस मालिक, कब्र से निकाली गई लाश


रोहतास: ट्रक से टकराई पुलिस की जीप, 1 कैदी की मौत और कई घायल, 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी