एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दल के अन्य सांसदों ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर बिहार के सीवान की रहने वाली मिंता देवी की तस्वीर छपी थी. अब इस पर मिंता देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है. वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर बरसीं. कहा कि प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन होते हैं? उनको अधिकार किसने दिया?

मिंता देवी न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात कर रही थीं. उन्होंने कहा, "मुझे दो-चार दिन पहले पता चला कि मैं 125 साल की हो गई हूं. मैं क्या दिख रही हूं ये मीडिया वालों को भी तो बताना चाहिए कि कितनी उम्र की हूं? क्या दिख रही हूं? वो (विपक्षी दल के सांसद) मेरे कौन होते हैं? मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट क्यों पहनी? अधिकार किसने दिया?" 

'जिसने गलती की उन लोगों से हो सवाल'

मिंता देवी ने आगे कहा, "मेरी उम्र बढ़ाने के लिए किसने कहा? जो किया होगा उसको पता नहीं है? मेरे पास किसी का फोन नहीं आया." मिंता देवी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे सरकार को बताना चाहती हैं कि जो भी ये काम हुआ है उसके लिए वो जिम्मेदार नहीं हैं. जिसने भी गलती की है उन लोगों से ही सवाल किया जाए. 

'...तो वृद्धा पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है?'

इंडिया गठबंधन के सांसदों की ओर से किए गए प्रदर्शन को लेकर कहा कि मेरे लिए ऐसा न किया जाए. कहा कि मैं 125 साल की दिख रहूं हूं क्या? मेरे से जो कुछ मांगा गया था… आधार कार्ड वो दिया है मैंने. जिसने वो काम किया उसने आंख बंद कर किया? उसको नहीं दिख रहा था? जब 125 साल की हो ही गई हूं तो वृद्धा पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है? मिंता देवी ने कहा कि उनकी उम्र 30 से 35 साल है.