नालंदा: बिहार थाना इलाके के पहाड़पूरा मोहल्ले में अपनी ही मामी का अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग भांजे के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तनाव आकर महिला ने सोमवार की रात में खुदखुशी (Nalanda News) कर ली. खुदखुशी की घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. मृतका के परिजन जब उसके घर पहुंचे तो स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


प्राइवेट वीडियो कर लिया था रिकार्ड


घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपनी ही मामी का भांजे के द्वारा कई महीनों से ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे मामी तंग आ गई थी, मामी का कई प्राइवेट वीडियो भी भांजे के द्वारा बनाया गया था, जिसे वायरल करने की धमकी लगातार भांजा दे रहा था.


मृतका के भाई ने किया खुलासा


मामले का खुलासा इस तरह हुआ कि मृतका के भाई और अन्य परिजन इस घटना को लेकर परेशान थे. बहन की खुदखुशी की सूचना जैसे ही भाई को मिली तो वह अपने परिजन के साथ बहन के घर पहुंचा. बहन के घर पहुंचते ही घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. बहन का मोबाइल घर में रखा हुआ था. बहन के मोबाइल का पासवर्ड वह जानता था. बहन के घर पहुंचते ही सबसे पहले मोबाइल चेक किया तो भांजे के द्वारा ब्लैकमेल करने की बात लिखी गई थी, भांजे के द्वारा वीडियो वायरल करने की भी धमकी देने की बात चैटिंग में लिखा हुआ था. 


पुलिस जांच में जुटी


हिरासत में लिए गए नाबालिक भांजे ने बताया कि चार दिन पहले अपने नानी घर आया था. उसने बताया कि मामी से दो साल पहले प्यार हो गया था. मामी भी प्यार करती थी. यह प्रेम प्रसंग दो साल से चल रहा था. मामी के कहने पर हम नानी घर आया था. चैटिंग की बात रही तो मामी कहती थी कि मुझे अपने साथ ले चलो. साथ नहीं ले जाने के लिए राजी होते थे तो चैटिंग कर मामी को धमकी देते थे. वहीं, इस मामले को लेकर बिहार थाना पुलिस ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मोहल्ले में पहुंचकर जांच में जुट गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिवार वालों के आवेदन पर नाबालिग भांजे को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: निर्माणाधीन पुल के पाया ढहने पर सुशील कुमार मोदी ने सरकार से पूछे 5 सवाल, नीतीश-तेजस्वी दे पाएंगे जवाब?