Bihar News: आरजेडी सांसद मनोज झा ने पटना में शुक्रवार (18 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीते गुरुवार को महागठबंधन की बैठक में सीएम फेस पर सार्वजनिक बयान नहीं आया, लेकिन मनोज झा ने आज (शुक्रवार) दो टूक में कह दिया कि तेजस्वी यादव ही सीएम फेस हैं. उन्होंने कहा, "सूरज का उदय पूर्व में होता है जो कि प्राकृतिक सत्य है. ठीक उसी तरह महागठबंधन में सीएम चेहरा सत्य है."
वक्फ संशोधन कानून पर क्या बोले मनोज झा?
वक्फ संशोधन कानून को लेकर मनोज झा ने कहा, "मैं शुक्रिया करता हूं बिहार की जनता का, लालू जी तेजस्वी जी का, लालू जी बीमार होने के बाद भी संसद में क्या हुआ उस पर जानकारी लेते रहे. ये सिर्फ मुसलमानों की लड़ाई नहीं है. ये हिंदुस्तान की अस्मिता और पहचान की लड़ाई है. जब सदन के अंदर सरकार ने पक्ष का बहुमत हासिल किया आरजेडी सबसे पहले कोर्ट गई. कुल दस पिटीशन पर चर्चा हुई उसमें आरजेडी का प्रमुख पिटीशन था."
मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार पर किया हमला
वक्फ को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया. कहा कि नीतीश कुमार को अगर पता हो कि वक्फ बिल पास हो गया है तो ये चिंता का विषय है. अगर नीतीश कुमार को पता है तो ये और अत्यंत चिंता का विषय है. किसी भी जाति, किसी भी धर्म के साथ अगर अन्याय होगा तो राष्ट्रीय जनता दल अग्रिम लाइन में खड़ी होगी.
मनोज झा ने बंगाल में भड़की हिंसा पर भी प्रतिक्रिया दी. सांसद मनोज झा ने कहा, "ये देश शांति से रहने वालों का देश है. आरजेडी किसी भी जाति-धर्म के साथ हो रही हिंसा का विरोध करती है. केंद्र सरकार-बंगाल सरकार इसे जल्द से जल्द शांत करवाए.
यह भी पढ़ें- Mahila Samvad Karyakram: नीतीश कुमार ने किया 'महिला संवाद कार्यक्रम' का शुभारंभ, बिहार चुनाव से पहले CM का बड़ा कदम