Patna: आपसी रंजिश का खौफनाक अंजाम, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, मारी गोली
Bihar Crime News: पटना में आपसी रंजिश के चलते ममेरा भाई प्रियरंजन यादव ने अपने फुफेरा भाई शैलेन्द्र यादव को सरेआम गोली मार दी. मौके पर ही शैलेन्द्र की मौत हो गई. आरोपी शख्स मौके से फरार हो गया.

पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के माधमा गांव में शुक्रवार (22 अगस्त) की शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां ममेरा भाई प्रियरंजन यादव ने अपने फुफेरा भाई शैलेन्द्र यादव पर गोली चला दी, जिसमें शैलेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर ने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी.
कहासुनी के बाद हुआ था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को मृतक और आरोपी के घर में श्राद्धभोज का आयोजन हुआ था. इस भोज में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. लेकिन शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हुई और झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया. इसी दौरान प्रियरंजन यादव ने शैलेन्द्र यादव पर गोली चला दी. गोली सीधे शैलेन्द्र के सिर में लगी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया. मृतक शैलेन्द्र यादव नौबतपुर थानाक्षेत्र के अनंतपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. परिवार के लोग सदमे में हैं और पूरे गांव में गम का माहौल है.
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह और पालीगंज डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया.
अभियुक्त फरार, FSL टीम जांच में जुटी
फिलहाल आरोपी ममेरा भाई प्रियरंजन यादव फरार है. पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. घटना स्थल की जांच के लिए FSL टीम को भी सूचना दी गई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पीछे की वजह आपसी रंजिश और विवाद बताई जा रही है.
एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पालीगंज थानाक्षेत्र के माधमा गांव में हुई यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है. उन्होंने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















